कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर जीआरपी के हत्थे चढ़े

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

कटनी, यश भारत। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम के लिए सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं स्टाफ के द्वारा बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इसी क्रम में 1 अप्रैल को जीआरपी स्टाफ द्वारा रेल्वे स्टेशन कटनी चैक किया जा रहा था। चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आकाश मलिक पिता बब्बू मलिक निवासी शंकर टाकीज सराय मोहल्ला तथा मंजा सिंह राजपूत पिता मुन्ना सिंह राजपूत निवासी न्यू बस स्टैण्ड सूर्या होटल के पीछे गली नं. 13 मिले। जिसे थाना लाकर पूँछताछ की गई तो उन्होंने यात्री ट्रेनो मे लागातार चोरीयां करना स्वीकार किया।

 

आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ किया गया तो आकाश मलिक के कब्जे से एक लैपटाप डेल कंपनी का कीमती 35 हजार रूपये का, एक मोबाईल रेडमी नोट-7 एस कंपनी का नीले रंग का कीमती 9999 रूपये एवं विभिन्न कंपनियों के कुल 19 नग मोबाईल कुल कीमती 2 लाख 15 हजार रूपये का 6 माह पूर्व से आज दिनांक तक के रेलवे स्टेशन कटनी, साउथ, मुडवारा स्टेशनों व स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से चोरी किया बताये जाने से अपराधिक संपत्ति पाये जाने से धारा 102 के अंतर्गत जप्त किया गया।

इसी तरह आरोपी आकाश मलिक से कुल कीमती 2 लाख 59 हजार 999 रूपये का मशरूका जप्त किया गया।

मंजा सिंह राजपूत से पूछताछ किया गया जिसके पास से एक एसआर कंपनी का लैपटाप मय चार्जर के कीमती 50 हजार रूपये का जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 3 लाख 9 हजार 999 रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्य मे लगे अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा वाहने, सउनि रघुवर झारिया, सेवक राम सैयाम, प्र.आर. मनोज मिश्रा, प्र.आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. अनुज कुमार, आर. प्रवीण तिवारी, आर. सरफराज खान एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button