ज्ञानोदय छात्रावास के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट : घटना से विद्यार्थियों में आक्रोश

रीवा। आदिम जाति कल्याण विभाग के ज्ञानोदय छात्रावास में कक्षा 8वीं के छात्र से बेरहमी से मारपीट की गई है। मंगलवार को सुबह काफी संख्या में छात्रा सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे साथ ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भी मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
आरोप है कि हॉस्टल के अधीक्षक द्वारा छात्र को कमरे में बंद कर डंडे से मारपीट की गई है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जिसके बाद हॉस्टल के छात्र सहित परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे है और मामले की शिकायत करते हुये अधीक्षक पर मारपीट कर आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि अधीक्षक द्वारा पूर्व में भी उनके साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की जा चुकी है। फिलहाल छात्रो की शिकायत पर मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है जिस पर जांच कराई जाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
घटना के लोकर ज्ञानोदय छात्रावास में रहने वाले छात्र के पिता ने बताया कि बीती रात 8 बजे उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि बेटे के साथ मारपीट की गई है। पहले तो पिता ने मामूली मारपीट समझा, लेकिन जब उसने अपने बेटे से बात की तो पता चला कि उसे कमरे में बंदर कर डंडे से पीटा गया है। जिसके बाद वो हॉस्टल के छात्रों के साथ सिविल लाइन थाना व कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत किए है। छात्रों द्वारा कलेक्टेट कार्यालय में की गई शिकायत को प्रशासन नें गंभीरता से लिया है जिस पर जांच करानें और कार्यवाही का आश्वासन दिया गयाl