जबलपुरमध्य प्रदेश
जोमेटो कंपनी का कर्मी हुआ गायब : परिजनों से कहा-दोस्त से मिलने जा रहा हूं और नहीं लौटा घर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत जोमेटो कंपनी का एक कर्मी अचानक गायब हो गया। जिसके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह दोस्त से मिलने की बात कहकर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास बहुत खोजा, लेकिन जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो थकहार कर, थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर मामला जांच में लिया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त गोपाल कोष्ठा ने बताया कि उनका भांजा विशाल कोष्ठा पिता विश्वनाथ कोष्ठा 22 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अधारताल का निवासी है। जैमोटे में कार्यरत था। जो 3 मार्च 2022 से दोस्त से मिलने का कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, युवक को तलाश करने में जुटी है।