जीवन से हारा बेरोजगार युवक : मौत के फंदे में ली अंतिम सांस

जबलपुर, यशभारत। रांझी के गांधी व्यायाम शाला में एक युवक दरमियानी रात मौत के फंदे में झूल गया। जिस समय यह घटना हुई, पत्नी काम पर और बच्चे बाहर गए हुए थे। जबकि युवक काम की तलाश में था, लेकिन कहीं काम मिल नहीं रहा था। जब परिजनों ने वापस आकर देखा तो युवक के कमरे का दरबाजा लॉक था, शक होने पर छत में चढ़कर देखा तो युवक फंदे में झूलता हुआ दिखा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि जुगनू समुद्रे पिता विष्णु समुद्रे उम्र 48 साल, पेशे से श्रमिक था, लेकिन बहुत दिनों से काम मिल नहीं रहा था। जिसके बाद युवक अक्सर नशे में धुत्त रहता था। दरमियानी रात युवक ने अपने कमरे को लॉक कर, फांसी लगा ली। परिजनों ने जब युवक को फंदे में झूलता हुआ देखा तो सन्न रह गए। शोर सुनकर आए मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पीएम के लिए भेजते हुए, मामला जांच में लिया है।