शिक्षा विभाग में अंधेर गर्दी चहेतों को बना दिया मूल्यांकन प्रभारी
मप्र तृतीय वर्शासकीय कर्मचारी संघ की मांग
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने शिक्षा विभाग में मची अंधेरगर्दी को दलाली की ठीहा बताते हुए इस अनैतिक कार्य पर रोष व्यक्त किया है। चहेतों को पद बांटने वाले विभाग में सहायक शिक्षकों को मूल्यांकन प्रभारी ,बनाकर उच्च शिक्षकों का अपमान करने की करतूतों की कर्मचारियों में निंदा की जा रही है ।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश क्रमांक 3404 दिनाँक 12- 4-2022 का सहारा लेकर मूल्यांकन केंद्र प्रभारी ने भी अंधेरगर्दी के खेल में शामिल होकर 10 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस क्रमांक 285 परीक्षा 2022 दिनांक 17-4-2022 द्वारा 23 तारीख तक जवाब मांगा गया है।
मूल्यांकन केंद्र पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा को पांचवी आठवीं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है ।जहाँ मूल्यांकन कार्य चल रहा है, मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले लोक सेवकों को स्पष्टीकरण जारी किया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा के अंतर्गत आने वाली शासकीय शालाओं के 3 शिक्षकों,संकुल यशोदा बाई खितौला के अंतर्गत आने वाली शालाओं के 3 शिक्षकों,मढ़ा संकुल के 2 शिक्षकों एवम शास क. उमावि सिहोरा व लालचंद स्कूल के एक एक शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण कारण पूछा गया है।
संयुक्त मिर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे ने बताया है मूल्यांकन केंद्र प्रभारी ने शिक्षकों को जो नोटिस जारी किया है उसमें शिक्षकों को स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होकर अनुपस्थिति का कारण 23 तारीख को बताने के लिए कहा गया है जबकि उक्त अवधि तक मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जायेगा।
मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष को सूचना न देकर खुद प्रभारी द्वारा स्पस्टीकरण नोटिस जारी किया जाना जिला शिक्षा अधिकारी की निकम्मी व्यवस्था को जाहिर कर रहा है।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय,सजाक्स के योगेश चैधरी ,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष नरेश शुक्ला,देवदोनेरिया, प्रसांन्त सोंधिया, विश्वदीप पटैरिया, रविकांत दहायत, संतोष मिश्रा ,यू एस करोसिया, संजय गुजराल , प्रदीप पटैल, मुकेश मरकाम, राकेश उपाध्याय, बीरेंद्र चंदेल, अजुर्न सोमवंशी ने जूनियर कर्मी को वरिस्ठ पद का कार्य देकर सीनियर को अपमानित करने की कार्यवाही की निंदा करते हुए निलंबित करने की माँग की है।