*जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश पिस्टल एवं कारतूस सहित गिरफ्तार*
थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि जीत चतुर्वेदी पिता अशोक चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष निवासी मिश्रबंधु कार्यालय के पास कोतवाली का अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा जीत चतुर्वेदी को जिला जबलपुर एवं सीमावर्ती जिले जबलपुर एंव मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह, उमरिया जिलों की राजस्व सीमा से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी ।
आज दिनांक 15-12-2021 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी जीत चतुर्वेदी गोपाल सदन, गोपाल आर्केट के पास अपने कमर में पिस्टल खोंसे हुये कोई गंभीर घटना करने की फिराक में खडा है।
सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ जिला बदर का आरोपी जीत चतुर्वेदी पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेनेे पर कमर में पिस्टल खोंसे मिला एवं पेंट की जेब में 2 कारतूस रखे मिला आरोपी द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंधन कर पिस्टल एंव कारतूस रखे मिलने पर आरोपी जीत चतुर्वेदी से पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी जीत चतुर्वेदी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 188 भादवि एवं 14 म.प्र.रा.सु.अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल एवं कारतूस कहां से एवं कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक मुकेश, वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।