जमीन बंटवारे को लेकर खून का प्यासा हो गया आरोपी : बके से सिर में ताबड़तोड़ वार कर किया मरणासन्न, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर आरोपी ने पीडि़त युवक पर बके से सिर में कई वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं पीडि़त बेहोश हो गया तो आरोपी ने दोबारा हमला कर मरणासन्न कर दिया। जिसके बाद युवक केा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुंडम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को पंकज कुमार सेन 24 वर्ष निवासी ग्राम राजा इमलई थाना कुण्डम ने बताया कि वह बाल कटिंग का काम करता है । वह अपने दोस्त रोहित के साथ बंटी साहू की होटल में 1 हजार रूपये वापस देने की बात कर रहा था तभी गांव का बाला प्रसाद सेन अपने हाथ में बका लेकर आया ओैर उससे जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर गालीगलौच कर सिर पर 3 बार हमला किया किया। इतना ही नहीं बाला प्रसाद ने बका से दोबारार हमलाकर पैर में भी चोट पहुंचा दी। घटना स्थल थाना कुण्डम क्षेत्र का होने से डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना कुंडम स्थानांतरित की गयी।