जबलपुर सालीवाड़ा बरगी में चीतल की मौत

जबलपुर। सालीवाड़ा बरगी में घायल चीतल ने समय पर उचित उपचार न मिल पाने के कारण दम तोड़ दिया। आज सुबह लगभग 8 बजे जब सालीवाड़ा बरगी के लोग नहर पर पानी भरने गए हुए थे तभी वहाँ लोगो ने नहर में बहते हुए चीतल को देखा , सभी के प्रयास से उसे नहर से बाहर निकाला गया , ओर ग्रामीणों द्वारा तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा सिंह बिसेन को दी जिस पर गांव के लोगो के बार बार फोन करने के बाद भी बरगी से बीट गार्ड, व डिप्टी रेंजर लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पंहुचे और उन्होंने चीतल की स्थिति देखकर जबलपुर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी , किंतु घायल चीतल को समय पर उचित उपचार न मिल पाने के कारण लगभग 11.30 पर उसने अपनी अंतिम साँसे ली, बरगी से सालीवाड़ा 10 मिनट का रास्ता होने के बाद भी वन परिचेत्र अधिकारी की उदासीनता से दुर्लभ प्राणी चीतल को अकारण ही मौत के मुह में जाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि8 इसकी उम्र लगभग 5 वर्ष की थी और प्यास के कारण पानी पीने के लिए नहर में उतरा होगा लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह पानी मे बह गया । लोगों का कहना है कि यदि तत्काल वन अमला मौके पर पहुंच जाता तो शायद उसकी जाप बच जाती।







