जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त जबलपुर ने कार्यालय तहसील जिला मंडला में राजस्व निरीक्षक को पांच हजार के रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया। आरोपी राजस्व निरीक्षक और पदस्थ पटवारी कृषि भूमि के सीमांकन करने के एवज में 12 हज़ार रुपयों की मांग कर रहे थे। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं, रिश्वतखोर पटवारी टीम को नहंी मिला।
जानकारी अनुसार उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार जैन 55 साल निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर मंडला ने शिकायत की थी कि उसकी भूमि के सीमांकन के एवज में अतुल कुमार कसार पिता रघुवीर प्रसाद कसार 45 साल राजस्व निरीक्षक महाराजपुर सर्किल तहसील व जिला मंडला व अकुंट नंदन सिंगौर पटवारी हल्का महाराजपुर तहसील मंडल उससे 12 हज़ार रुपए, जिसमें 7 हज़ार पटवारी सिंगौर एवं 5 हज़ार राजस्व निरीक्षक ,रिश्वत की मांग कर रहे है। मामले की जांचोपरांत राजस्व निरीक्षक को ट्रेप कर लिया गया। वहीं दूसरा आरोपी पटवारी अंकुट नंदन सिंगौर मौक़े पर नहीं मिला। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं लोकायुक्त टीम जबलपुर रही।