जबलपुर में युवक को डम्पर चालक ने कुचला : रॉग साइड से बाइक चलाना बना जानलेवा, दो घंटे रोड पर पड़ा रहा शव
पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया, आरोपी डम्पर चालक फरार
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत जसूजा सिटी रोड पर देर रात तेवर से शहर आ रहे एक बाइक चालक को बेकाबू डम्पर चालक ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद रोड पर ही खून से लथपथ शव करीब दो घंटे तक पड़ा रहा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मेें लेकर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक जल्दबाजी के चक्कर में रॉग साइड से बाइक चला रहा था। पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी है।
गढ़ा एसआई ब्रजेन्द्र तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तेवर निवासी बुद्धू रैकवार उम्र करीब 45 साल तेवर से किसी काम के चलते जबलपुर आ रहा था। तभी जबाली पैलेस के पास बाइक चालक युवक को तेज रफ्तार डम्पर चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक करीब दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आने के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र में हड़कंप, रोड पर जाम
हादसे के बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद करीब दो घंटे तक युवक का शव रोड पर ही पड़ा रहा। इस घटना को जिसने भी देखा उनका कलेजा मुंह को आ गया। वहीं, रोड के दोनों साइड पर जाम की स्थिति रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।