जबलपुर में बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने गए बाइक सवार बाप-बेटी को ट्रक ने रौंदा
जबलपुर में एक दर्दनाक हादसे में पिता और 5 साल की मासूम की मौत हो गई। दोनों बाइक से बर्थ सर्टिफिकेट लेने जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। ट्रक में बेटी और बाइक फंसकर घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक चले गए। घटना जबलपुर-भोपाल फोरलेन एनएच-12 स्थित शहपुरा नटवारा के पास गुरुवार दोपहर 2.15 बजे की है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।
शहपुरा टीआई प्रियंका केवट के मुताबिक भीटा फुलर निवासी प्रकाश लोधी (32), बेटी खुशी लोधी (05) का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने नटवारा अस्पताल गया था। वह बाइक से नटवारा प्रमाण बनवा कर घर निकला था। प्रकाश ने रोड क्रास करने की कोशिश की। उसी दौरान भोपाल से आ रहे ट्रक टीएन 09 सीडी 3467 ने बाइक को टक्कर मार दी। खुशी बाइक सहित ट्रक में फंस गई। वह लगभग 500 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
चना लोड कर कैमोर के लिए निकला था ट्रक
ट्रक को शहपुरा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर जमवानी खिरूआ कैमोर कटनी निवासी नारायण पटेल को गिरफ्तार कर लिया। वह ट्रक में उदयपुरा से चना लोड कर कैमाेर के लिए निकला था। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जान लेने का मामला दर्ज कर लिया है।