जबलपुर में दो मासूमों से हैवानियत : इंदौर में बंधक बनाकर की ज्यादती, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के अधारताल में बलात्कार के दो सनसनीखेज मामले सामने आए है। जहां इमलिया पिपरिया में एक 17 साल की मासूम को उसके घर में हवश का शिकार बनाते हुए आरोपी ने ज्यादती कर दी तो वहीं, 15 वर्षीय नाबालिग को प्रेम के जाल में फांसकर एक आरोपी उसे भगाकर इंदौर ले गया। जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं, बेटी के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी लाड़ली घर से गायब हो गयी है। प्रकरण दर्ज होने के बाद मुस्तैद पुलिस ने आरेापी को इंदौर से दबोचकर, नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार अधारताल के रहवासी परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गयी है। परिजनों ने आसपास तलाश की यहां तक कि रिश्तेदारों, बेटी की सहेलियों से भी पूछताछ की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर थाने पहुंचे। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया। जिसके बाद पुलिस जांच के दौरान मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ। जिसमें लोकेशन इंदौर मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। वहीं, नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है।
शादी का झांसा देकर करता रहा दैहिक शोषण
वहीं, अधारताल थाने अपने परिजनेां के साथ पहुंची 17 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने प्रेम के जाल में उसे फंसाया और विवाह करने का आश्वासन दिया।जिसके बाद वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन बाद में विवाह से मुकर गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को दबोच लिया है।