जबलपुर में दो नाबालिगों का अपहरण : रेलवे के जागृति सेंटर से किशोर लापता, रांझी से 9वीं की छात्रा हो गई गायब

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइल थाना अंतर्गत रेलवे के जागृति सेंटर से एक किशोर अचानक गायब हो गया। संस्था के संचालक और स्टाफ ने आसपास खोजबीन की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थकहार कर थाने में शिकायत दर्ज की। तो वहीं दूसरी ओर थाना रांझी के मनमोहन नगर से एक 14 वर्षीय किशोरी किराना दुकान सामान लेने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने दोनों ही मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण के मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे की संस्था जागृति सेंटर से एक 17 वर्षीय गायब हो गया। किशोर की आसपास खोजबीन की गई, सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए। लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो संस्था के संचालक की ओर से पुलिस में जानकारी दी गई।
छात्रा को तलाश करने में जुटी पुलिस
तो वहीं दूसरी ओर मनमोहन नगर से एक नौवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा गायब हो गयी। पुलिस को परिजनों ने बताया कि उनकी लाडली किराना दुकान में सामान खरीदने गयी थी। लेकिन जब बहुत देर के बाद भी वापस नहीं लौटी तो उन्होंने जाकर देखा, लेकिन कहीं भी किशोरी का पता नहीं चल सका। मामला कायम होने के बाद पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित शहर के प्रमुख मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर रही है।