जबलपुर में दो अपह्त किशोरियां दस्तयाब : झारखंड से अपहरण कर ट्रेन से ले जा रहे थे कर्नाटक, आरपीएफ ने एक किशोर और युवक को दबोचा
*आरपीएफ ने पूछताछ कर किया चाइल्ड लाइन के सुपुदज़् परिजनों को दी सूचना*
जबलपुर यश भारत। जबलपुर रेलवे स्टेशन में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरपीएफ ने झारखंड की दो अपह्त किशोरियों को दस्तयाब किया। आरोपी किशोर और युवक दोनों को अपने साथ कर्नाटन ले जा रहे थे। जिनसे पूछताछ जारी है।
झारखंड से किशोरियों का अपहरण कर उनको कर्नाटक ले जाया जा रहा था । इस मामले की सूचना जबलपुर आरपीएफ को लगते ही वह तत्काल हरकत में आई और जानकारी के अनुसार ट्रेन आते ही किशोर एवं किशोरों को उतार कर आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई । बाद में उनके परिजनों को इस मामले की सूचना देने के बाद परिजनों के आने तक सुरक्षा की दृष्टि से दोनों किशोरियों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया ।
झारखंड में है मामला दर्ज
आरपीएफ ने बताया कि किशोरियों का अपहरण का मामला झारखंड पुलिस में दर्ज है जिसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई है झारखंड पुलिस जबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है। आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएस सेल 139 से सूचना प्राप्त होने पर कि दो नाबालिग बालिकाओं को एक व्यक्ति भगा कर ले जा रहा है , उक्त सूचना पर सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह आरक्षक हरिकेश दुबे गाड़ी संख्या 11266 प्लेटफ ार्म नंबर 4 समय 18:55 आगमन पर दो बालिकाओं तथा दो व्यक्तियों को डी 4 कोच की बर्थ 82,83,84,85 से उतार कर जबलपुर पोस्ट लाया गया व पूछताछ करने पर अपने अपने नाम एवं परिजनों का मोबाइल नंबर बताया, पूछने पर नाबालिग लडकियों ने बताया कि उपरोक्त लडकों को जानते है तथा अपनी मर्जी से उनके साथ काम करने के लिए उडुपी जा रहे हैं। बाद उपरोक्त नाबालिग बालिकाओं के परिजनों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों बालिकाएं कपड़े सिलवाने तथा एडमिशन करवाने का बताकर घर से निकली थी बाद उपरोक्त लड़कों की मां से बात करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों लड़के काम करने के लिए कह कर गए थे तथा लड़कियों के साथ में होने संबंधी जानकारी के बारे में बताया कि दोनों में का प्रेम प्रसंग है परंतु मुझे यह नहीं मालूम कि वह अपने साथ ले गया है बाद संबंधित थाने भंडारिया के ओसी श्री संजय कुमार मोबाइल से जानकारी प्राप्त की गई कि कोई उक्त बालिकाओं या बालक के परिजन की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है या नहीं बाद जानकारी प्राप्त हुई थी गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी परंतु कोई मामला दर्ज अभी नहीं हुआ है सूचना की जांच जारी है, उक्त सूचनाओं के आधार पर चाइल्डलाइन संस्था से रजनीश कुमार तथा सुचिता मरावी को बुलाकर उपरोक्त नाबालिग बालिकाओं एवं बालक का एमएलसी करा कर देखभाल हेतु पाक साफ हालत में बिना कोई तलाशी लिए समक्ष गवाहन संस्था को सुपुर्द किया।