जबलपुर में दोस्ती में दगा, जयदीप को मिली मौत : जमानत के 25 हजार नहीं मिलने पर की गई थी हत्या, दो गिरफ्तार
अपनी करवाली जमानत दोस्त को नहीं दिए पैसे
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज अंतर्गत हुई अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। मृतक जयदीप ने अपने दोस्त से दगा कर, उसकी जमानत में सहयोग ना करके वायदा खिलाफी की और जमानत के 25 हजार देने का वायदा कर मुकर गया। जिसके बाद आरोपी इस बात से नाराज था और जेल से छूटने के बाद अपने साथी के साथ मिलकर बेसवाल के डंडे और चाकू से हमला कर जयदीप को मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी अनुसार लार्डगंज में श्रीनाथ की तलैया में जयदीप सिंह राठौर की फर्श पर लाश मिली थी। जिसे डंडों और चाकूओं से गोदा गया था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक जयदीप के दोस्त सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं गौरव पटेल को घेराबंदी कर कछपुरा ब्रिज के नीचे रेल्वे ट्रैक के किनारे-किनारे जाते समय घेराबंदी कर दबोच लिया।
ये है पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक जयदीप सिंह राठौर ने थाना माधव नगर जिला कटनी में अपने साथी सिध्दार्थ श्रीवास्तव एवं अज्जू उर्फ अजय विश्वकर्मा के साथ मिलकर हत्या के प्रयास की घटना घटित की थी, थाना माधव नगर जिला कटनी में मामला दर्ज किया गया था, उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय कटनी से जयदीप सिंह राठौर तथा सिध्दार्थ श्रीवास्तव एवं अज्जू उर्फ अजय विश्वकर्मा को 10 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा 25 आम्र्स एक्ट के आरोप में 1 वर्ष के कारावास एवं 1 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया था । कटनी के उपरोक्त प्रकरण में जयदीप सिंह राठौर ने अपने साथी सिध्दार्थ श्रीवास्तव एवं अज्जू उर्फ अजय विश्वकर्मा को भरोसा दिया था कि वह दोनों की जमानत में सहयोग करेगा तथा 25 हजार रूपये की राशि भी देगा। परन्तु जयदीप सिंह राठौर उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार होने के एक साल के बाद ही जमानत पर बाहर आ गया था तथा अज्जू विश्वकर्मा भी लगभग डेढ साल में जमानत पर बाहर आ गया था, किन्तु सिध्दार्थ श्रीवास्तव कटनी के प्रकरण में गिरफ्तार होकर अक्टूबर 2021 तक कटनी जेल में रहा । सिध्दार्थ श्रीवास्तव अपने साथ जयदीप सिह राठौर द्वारा की गयी वादा खिलाफ ी से नाराज था और इसी बात को लेकर 15 मई 2022 को अपने साथी गौरव पटेल निवासी बजरंग टेन्ट हाउस के पास यादव कालोनी लार्डगंज के साथ जयदीप के घर पर जाकर जयदीप सिंह राठौर के उपर वेसवाल के डंडे एवं चाकू से हमला कर नृशंस हत्या कर दी।