जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल काॅलेज अधीक्षक बदलेः डाॅक्टर अरविंद शर्मा को बनाया अधीक्षक, डाॅक्टर राजेश तिवारी वापस भेजे गए विभाग में

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक को बदल दिया गया है। उप अधीक्षक पद पर कार्यरत डाॅक्टर अरविंद शर्मा को अधीक्षक की कमान सौंपी गई है जबकि अधीक्षक रहे डाॅक्टर राजेश तिवारी उनके मूलविभाग भेज दिया गया है। डाॅक्टर अरविंद शर्मा ने चिकित्सा विभाग से आदेश आते ही अधीक्षक पद संभाल लिया है।

कामकाज में कोई असर नहीं होगा- डाॅक्टर अरविंद शर्मा
नवागत अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा ने यशभारत से चर्चा करते हुए कहा कि अधीक्षक रहे डाॅक्टर राजेश तिवारी और उनमें किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। जो काम डाॅक्टर तिवारी कर रहे थे उसी आधार पर मेडिकल काॅलेज का कामकाज होगा। मेडिकल की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो इसमें काम किया जाएगा, यहां पहंुचने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी। प्रशासनिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा।
करीब 8 सालों से उपअधीक्षक थे श्री शर्मा
मालूम हो कि करीब 8 साल से उपअधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा यह पद संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्री शर्मा पहले सहायक अधीक्षक थे इसके बाद उपअधीक्षक बनाए गए। अधीक्षक का कार्यकाल सबसे बड़ा डाॅक्टर राजेश तिवारी का था।