जबलपुर के बरेला में किसान की नृशंस हत्या : धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट…देखें पूरा वीडियो……

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत सिहोरा ग्राम में आज सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर एक किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक यहां जगलों में अपने जानवर छोडऩे आया था, उसी समय आरोपियों ने घात लगाकर वार पर वार किए। वहीं, लोगों ने जब किसान को खेत के पास लहूलुहान हालत में देखा तो आवक रह गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल टीम ने शव को कब्जे में लेकर, मर्ग कारते हुए मामला जांच में लिया है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
जीतेन्द्र यादव थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिहोरा निवासी पेशे से किसान परम लाल पटैल उम्र 30 वर्ष आज सुबह-सुबह घर से जानवर लेकर सिहोरा-महंगवा मार्ग के जंगल में छोडऩे गया हुआ था। उसी वक्त अज्ञात आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर परम लाल को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंच पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।