जबलपुर के ग्वारीघाट-माढ़ोताल और कटंगी में मिली लाश : 3 शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, मामले संदिग्ध ..देखें वीडियो….
पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर, यशभारत। शहर के ग्वारीघाट, माढ़ोताल और कटंगी के बेलखाडू थाना क्षेत्रों में तीन शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है तो वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजते हुए, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
ग्वारीघाट के शिपयार्ड में आज शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग का शव सीढिय़ों में पड़ा हुआ बरामद किया गया। नर्मदा तट में पूजन के लिए आए लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मामला संदिग्ध है, क्योंकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज शिपयार्ड में एक बुजुर्ग उम्र करीब 60 वर्ष का शव लावारिस हालत में मिला है। आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शव को पीएम हेतु भेजा है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
– करमेता में मिला शव, गला दबाकर हत्या का संदेह
थाना माढ़ोताल की पुरानी बस्ती करमेता के खेत की मेढ़ में एक अज्ञात अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मुकेश यादव 52 वर्ष निवासी करमेता ने बताया कि वह खेती करता है फ सल में दवाई डालने के लिये आया था। यहां एक शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राजभान सिंह मरावी पिता लालमन सिंह मरावी 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना रांजेन्द्र नगर अनूपपुर के रुप में हुई। जो वर्तमान में करमेता पुरानी बस्ती माढेाताल का निवासी था। प्रारम्भिक पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि मृतक मूलत: ग्राम देवरा अनूपपुर का रहने वाला था जो जबलपुर में करमेता माढेाताल में रहकर मजदूरी करता था एवं शराब पीने का आदी था।
-अवैध संबंधों का शक?
सूत्रों की मानें तो मृतक की पत्नी गांव में रहती थी और मृतक के शहर में अवैध संबंध थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों के कथन ले रही है। फिलहाल मामला जांच में है, अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
– जबलपुर के युवक की बेलखाडू नहर में मिली लाश, 4 दिनों से था लापता
तो वहीं, कटंगी के पुरानी बेलखाडू में नहर में आज एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू उपाध्याय के खेत के पास नहर में त्रिमूर्ति नगर, जबलपुर निवासी रवि ठाकुर 30 वर्ष का शव नहर में बरामद किया गया है।
गोहलपुर थाने में गुमइंसान कायम
पुलिस ने बताया कि युवक करीब तीन-चार दिनों से घर से लापता था। जिसके बाद परिजनों ने थाना गोहलपुर में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने मामले में गुमइंसान कायम कर, जांच में लिया था।
मामला संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध है। युवक की मौत कैसे हुई, पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।