जबलपुर की इस ग्राम पंचायत में जिंदा को मकान नहीं, मुर्दों के नाम आवंटित हो गया पीएम आवासः ग्राम पंचायत सचिव का फर्जीवाड़ा सुन कलेक्टर भी हैरान

जबलपुर-यशभारत।
मझौली जनपद पंचायत के पटोरी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे 157 लोगों की सूची में से 47 नाम काट दिए गए हैं इनमें वे नाम शामिल हैं जो मजदूरी करते हैं जिनके पास मकान नहीं है जिनके पास जमीन नहीं है वही जो नई सूची है उसमें सह सचिव के परिवार के ऐसे सदस्यों के नाम हैं जिनके नाम पर जमीन भी है और पक्के मकान भी बने हुए हैं दो पहिया वाहन भी हैं सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि जिसकी मौत 1 साल पहले हो गई थी उसका नाम भी प्रधानमंत्री आवास की सूची में है मुर्दों के नाम सूची में रखे गए हैं जबकि जीवित गरीबों के नाम सूची से काट दिए गए हैं यह शिकायत राजेश तिवारी अतुल पांडे मनोज शुक्ला जित्तू साहू सुखचैन मिश्रा शशि भूषण पांडे तुलसीराम शुक्ला बृजेश पटेल त्रिलोक चंद साहू मनीष साहू राजकुमार नामदेव नंदकिशोर झारिया आदि है।
श्रवण कुमार मिश्रा सह सचिव के चाचा हैं जिनके नाम पर जमीन है और पक्का मकान भी बना है इनके पास बाइक भी है और इनका नाम सूची में शामिल किया गया है इसके अलावा संत कुमार मिश्रा जिनका पक्का मकान बना हुआ है जिनके नाम पर जमीन है उनका नाम भी सूची में शामिल है इनके पास भी मोटरसाइकिल है।
सचिव के रिश्तेदारों के नाम पीएम आवास में
श्रवण कुमार मिश्रा सह सचिव के चाचा हैं जिनके नाम पर जमीन है और पक्का मकान भी बना है इनके पास बाइक भी है और इनका नाम सूची में शामिल किया गया है इसके अलावा संत कुमार मिश्रा जिनका पक्का मकान बना हुआ है जिनके नाम पर जमीन है उनका नाम भी सूची में शामिल है इनके पास भी मोटरसाइकिल है। महेंद्र गौड, प्रदीप प्रधान, सुशील रजक, चन्दन मेहरा, गोविंद चक्रवर्ती, अनिल चक्रवर्ती, रविन्द्र शुक्ल, प्रेम शंकर पटेल, कृष्णा बाई, राजकुमार, मनोज रजक, जैनेन्द्र, पुष्पराज, अर्पित, सुखचैन, रामप्रकाश, राघवेन्द्र शिव चरण, नवीन शुक्ल, राकेश, चन्दवती, राकेश यादव, त्रिलोक चन्द्र, आशीष साहू, उमाशंकर, सुनील, शशिभूषण अतुल पांडे, प्रशांत, अरविंद, आनंद, योगेन्द्र, धनीराम दाहिया, सत्येंद्र, गनेश, ओमप्रकाश, सौरभ पटेल सहित बडी संख्या ग्रामीणों ने पहंुचकर कलेक्टर से शिकायत की।