जनाब शिवनगर कॉलोनी जा रहे हो तो थोड़ा संभलकर जाना, यहां सड़क और गड्ढे समझ नहीं आते

जबलपुर, यशभारत। जनाब,शहर की सड़क समझ कर सरपट भागने की कोशिश जान लेवा हो सकती है। क्योंकि संस्कारधानी के नाम से चर्चित इस शहर की सड़कों की हालत वैसी नहीं हैं जैसा नाम है। कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह बाए खड़ी है। शहर की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि ही यह नगर निगम को दिखाई नहीं दे रहा है और ही नगर निगम को। शिव नगर पंजाब बैंक कॉलोनी रोड की लाखों खर्च कर बनाई इन सड़क की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं।

चेंबर धसा,राहगीर मुसीबत में
नगर निगम की उदासीनता के चलते लोगों को गड्ढेदार सड़कों पर निकलना पड़ रहा है। शहर के शिवनगर पंजाब बैंक कॉलोनी रोड पुलिया के ऊपर का चेंबर धस जाने के कारण राहगीरों को दुर्घटनाओं का आमंत्रण दे रहा है इसके साथ ही इस मार्ग पर जगह-जगह बने जानलेवा गड्ढा से मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हर तरफ सड़क पर गहरे गड्ढे अब लोगों को दर्द दे रहे हैं इस संबंध में मोहल्ले के वासियों ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व बनी सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। इस मार्ग पर में शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जिस पर गड्ढे न हों। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग के से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं।