कटनीमध्य प्रदेश

जंगल में पेड़ के नीचे छिपाकर रखी थी पिस्टल

महिला पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने महिला शिल्पा राजपूत पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरन नदी पुल सिहोरा के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पड़वार के जंगल में छिपाकर रखी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पडवार में एक नाबालिग लड़के ने अपनी प्रेमिका की मां शिल्पा राजपूत को उस वक्त गोली मार दी थी जब वह उसके एक्सीडेंट हो जाने पर उसे बेटी के साथ देखने आई थी। घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्धधारा 294,307 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। बताया जाता है कि 15 मई को आरोपी बालक टोल प्लाजा के पहले सिहोरा हिरन नदी पुल के पास खडा होकर भागने के लिये किसी साधन का इंतजार कर रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । पूछताछ में उसने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल पडवार के जंगल में सागौन प्लांट पानी की टंकी के पास लगे महुआ के झाड के नीचे मिटटी मे दबाकर रखा था, पुलिस ने बरामद कर लिया। इस सफलता में उनि संतराम यादव , काशीराम झारिया , सउनि बी एम चौधरी प्र.आर. अंजनी मिश्रा , तेजप्रकाश सिह , आशीष आर्मो , अंकित दुबे , जय सिह आर. मनीष पटेल , रजनीश , बृजेश , सोने सिह ,अभिषेक राजावत , राजा साहू , सौरभ पटेल की विशेष भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक व्दारा टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है ।

Screenshot 20240515 201125 WhatsApp

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button