जंगली जानवरों के लिए बिछाए तार की जद में आया युवक : करंट लगने से दर्दनाक मौत
तीन-चार दिन बाद मिली डी-कंपोस्ड लाश

जबलपुर, यशभारत। थाना कुण्डम में जंगली जानवरों के लिए बिछाए तार की जद में आए युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। युवक का शव तीन-तीन दिन बाद मासुल मोड़ पर क्षत विक्षत हालत में पाया गया। पुलिस जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि विष्णु सिंह परस्ते 58 वर्ष निवासी ग्राम चैरई ने सूचना दी कि खेती किसानी करता है, उसका मंझला बेटा डुमारी सिंह परस्ते 28 वर्ष, रात में खाना खाकर कहीं चला गया था । 18 मार्च 2022 को होली का त्योहार होने से बेटे को तलाशने जा रहा था, तो ज्वारी टोला जाते समय मासुल मोड़ किनारे क्षत-विक्षत हालत में शव दिखा, शव में कीड़े लगे थे चेहरा भी पहचान में नही ंआ रहा था। कपड़े एवं चप्पल से पहचाना शव उसके बेटे डुमारी सिंह परस्ते का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया था जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि पीएमकर्ता डॉक्टर द्वारा हाथ में करंट लगने से प्रथम दृष्टया मृत्यु होना बताया जा रहा है, मृतक के शव के पास पतला जी.आई. वायर भी मिला है। पास ही बिजली का खम्बा भी है ऐसा प्रतीत होता है कि जंगली जानवर के शिकार हेतु जीआई तार लगाते समय मृतक के हाथ में करंट लगा है, विस्तृत जांच जारी है।