चोरों के हैरतंगेज कारनामों से हड़कंप : ऐयरटेल टावर से 1 लाख की बैटरियां चोरी, सोता रह गया ऑपरेटर
दूसरे मामले में हजारों के जेवरात और नगदी पार
जबलपुर, यशभारत। चोरियों के हैरतंगेज कारनामों से जहां एक ओर आम नागरिक प्रताडि़त है तो वहीं, पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। ताजा मामला थाना गोसलपुर का है जहां चोरों ने दबिश देकर ऐयरटेल टॉवर से करीब एक लाख कीमत की बैटरियां उड़ा लीं तो वहीं, खितौला में एक सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और 10 हजार रुपये की नगदी में हाथ साफ कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर, आसपास मुख्य मार्गों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार अभिनाश जोशी ने पुलिस को बताया कि वह बुढाकर का रहने वाला है और ऐयरटेल टॉवर में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। दरमियानी रात चोरों ने टावर की 24 बैटरियां और एक मोबाइल चोरी कर रफूचक्कर हो गए। जब उसकी नींद खुली तब तक माल साफ हो चुका था। उसने आसपास खोजा, फुटेज खंगाले लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला। वहीं, पुलिस शिकायत के बाद घटनास्थल पहुंची है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
सुबह पहुंचा तो टूटा पड़ा था ताला
तो वहीं दूसरी ओर थाना खितौला अंतर्गत नरेन्द्र पटैल ने बताया कि वह बार्ड नंबर 14 का निवासी है। वह विगत दिवस अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में बाहर गया हुआ था। जब वापस आकर देखा तो मेन गेट का ताला एक ओर टूटा मिला था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और कपड़े बिखरे थे। शातिर चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे हुए पैत्रिक हजारों रुपये कीमती के जेवरात और 10 हजार रुपये की नगदी पार कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।