चोरी की सूचना पर रांझी में जमकर चले पत्थर , 3 आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। मानेगांव में चोर की सूचना ने बवाल मचा दिया। घटना रविवार रात मुंडी टोरिया, रांझी की है। पुलिस ने बताया कि बड़ापत्थर निवासी नितिन कुमार शुक्ला 43 वर्ष का छप्परनुमा मकान मुंडीटोरिया में है। जो पेशे से प्राईवेट डॉक्टर है। रविवार रात उन्हें पड़ोसी छोटू गुप्ता से सूचना मिली कि उनके बंद मकान में चोर घुसे हैं। जिसके बाद वे बड़ापत्थर से रवाना हो गए। मुंडी टोरिया पहुंचे नितिन ने घर के पास खड़े लोगों से पूछा कि क्यों खड़े हो। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में गालीगलौच हो गईं। तभी मामला गर्माते देख दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए ,जबकि तीसरा व्यक्ति वहीं खड़ा था, जिसे पकड़ लिया और डायल 100 को घटना की सूचना दी। सीएसपी एमपी प्रजापति के निर्देश पर पुलिस टीम रवाना हुई। परंतु पुलिस से पहले वहां खड़े व्यक्ति के दर्जनभर साथी वहां पहुंच गए। लाठी डंडे बरसाते हुए बदमाशों ने नितिन पर पथराव कर दिया। नितिन वहां से जान बचाकर भागा तब भी बदमाशों ने उन्हें नहीं छोड़ा। बदमाशों ने पीछा कर दोबारा उन पर लाठियां बरसाईं और पत्थर से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद वे पड़ोसी के घर में भागकर किसी तरह जान बचा पाए। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायल नितिन शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया जहां सिर में चार टांके लगाने पड़े। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। रांझी पुलिस ने बताया कि हमले में साजन वंशकार व उसके तमाम साथियों का नाम आया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।