मध्य प्रदेश

चीतल की तीन खाल और 45 किलो मांस छोड़कर भागॆ शिकारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सहोरा के जंगल में वन विभाग की टीम ने दी दुकान

जबलपुर यश भारत| वन विभाग के सिंहोरा रेंज अंतर्गत कुर्रे रोड के किनारे दविश के बीच वन विभाग को चीतल की तीन खाल बरामद हुई है दोस्त ही बोरी में 45 किल ताजा मांस भी मिला है टीम को देखने के लिए अब वन विभाग की टीम को नवीनाने में भेजा गया है हुई है|

डिप्टी रेंजर अबरार खान ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मिली थी की जंगल में शिकार किया जा रहा था, टीम साकेत के साथ जब क्रैक किया गया तो मकबरे पर हिरण की तीन खालें बरामद की गईं, साथ में ही मांस भी बरामद किया गया गया है|

लाखों की है खाले

वन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकारियों ने हाल ही में शिकार किया है, जांच के दौरान ताजा मांस मिला है और उसका काला हाल ही सामने आया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है|

संस्था सक्रिय है

शिकारियों का शिकार कर उनके मांस और खालों को लाखों रुपये पर बेच दिया जाता है, क्षेत्र में कई योजनाएं सक्रिय हैं जो शिकारियों को मोटी रकम बेचकर माल ले जाती हैं और उन्हें दूसरे राज्यों में कुचल कर देती हैं अब वन विभाग की टीम के चार सदस्यों की जगह तय हो गई है- जगह दविश दे रही है|

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu