चाकू की नोक पर 3.15 लाख रुपए की लूट के आरोपी गिरफ्तार : – एयरटेल ऑफिस के एक कर्मचारी ने रची थी सेल्समैन के साथ लूट की साजिश

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आरओबी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी, सीएसपी व थाना प्रभारी ने पूरी घटना का खुलासा किया। मामले में एयरटेल ऑफिस के एक कर्मचारी ने लूट की साजिश रची थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पल्सर सवार आरोपी एयरटेल पेमेंट बैंक के सेल्समैन अमन मिश्र से चाकू की नोक पर 3 लाख 15 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। घटना 26 दिसंबर की शाम सामने आई थी, जिसके बाद जय प्रकाश गुप्ता डिस्ट्रीब्यूटर एयरटेल पेमेंट बैंक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की थी। घटना की जानकारी के बाद एसएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी व सिविल लाइन पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लूट का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान और तलाश के लिए पुलिस ने प्रत्येक पहलुओं की जब बारीकी से जांच शुरू की तो पता लगा कि घटनाक्रम में एयरटेल आफिस का एक व्यक्ति शामिल था, जिसके बाद पुलिस ने बड़े ही गोपीनीय तरीके से आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के थे जो घटना के बाद से स्वयं को छिपाने का प्रयास कर रहे थे, आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस इंदौर गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक नग चाकू व एक डण्डा भी जब्त किया है, वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 90 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है। बताया गया कि शेष पैसा आरोपियों ने खर्च कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर मामले की विवचेना में जुटी हुई है।
बाक्स
ये आरोपी गिरफ्तार
लूट के मामले में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अमन दाहिया पिता शिवराज दाहिया 19 वर्ष निवासी पुरानी कोठार चोरहटा, जुनैल मंसूरी पिता मोहम्मद अकरम 18 वर्ष निवासी ढेकहा, मोहम्मद अलताफ मंसूरी उर्फ फैजल पिता सलामत मंसूरी 19 वर्ष निवासी मैदानी, अनिल पटेल पिता मिथलेश पटेल 19 वर्ष निवासी मैदानी व मिथलेश मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा 19 वर्ष निवासी कारमई सेमरिया को गिरफ्तार किया है।