चाकूबाज शोहदे को पुलिस ने दबोचा : किशोरी की गर्दन में किए थे वार, न्यायालय में किया जा रहा पेश
जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर के द्वारका नगर में शोहदे ने 10 वीं कक्षा की छात्रा के साथ की चाकू बाजी कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षिय किशोरी ने बताया कि वह कक्षा 10 वीं मे ंपढती है। सुबह 8 बजे कोचिंग से वापस घर आ रही थी जैसे ही एक दुकान के पास पहुंची तभी उसका पीछा करते हुये विक्रम केवट अपने एक साथी के साथ आया , दोनों बात करने के लिये कहने लगे, उसने बात करने से मना किया तो विक्रम गालीगलौज कर कहने लगा आज तुझे जान से ही खत्म कर देता हूं। किशोरी की हत्या करने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर गर्दन व सीने में वार कर दिए।
गठित टीम के द्वारा आरोपी के साथी 13 वर्षिय नाबालिग को पहले ही अभिरक्षा में लिया जा चुका था। लेकिन आरोपी फरार था। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि विक्रम केवट कहीं बाहर भागने की फिराक में मदनमहल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफ ार्म में ट्रेन के इंतजार में खड़ा है, सूचना पर मदनमहल पुलिस एवं थाना घमापुर पुलिस द्वारा मदनमहल स्टेशन में दबिश देते हुये विक्रम केवट उम्र 20 वर्ष निवासी बरउ मोहल्ला घमापुर को दबोच लिया गया। प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर विक्रम केवट को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।