चाकूबाज को पुलिस ने दबोचा : मेडिकल शॉप में बैठे युवक से जबरन वसूली करने घोंप दिया था चाकू

जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर में भाई के मेडिकल शॉप में बैठे युवक के साथ चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को ओमप्रकाश गुरनानी 41 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी गोरखपुर ने बताया कि भाई कैलाश गुरनानी की मेडिकल की दुकान हरिओम मेडिकोज में बैठा था तभी फ ते आनंद, मोहित खेमानी और कवल नयन का बेटा हरजोत सिंह दुकान पर आये और शराब के लिये 2 हजार रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये चाकू से हमलाकर गर्दन के पास हमला कर भाग गए। जिसके बाद गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी हरजोत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रतन कालोनी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध कराया गया है, शेष फ रार आरोपियों की तलाश जारी है।