चरगवां गंगई बस दुर्घटना: बस का परमिट- चालक का लायसेंस निरस्त, एसपी के प्रतिवेदन में आरटीओ ने की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। चरगवां-गंगई मार्ग में मजदूरों से भरी पलटी बस की घटना का दोषी मनाते हुए आरटीओ ने बस का परमिट और चालक का लायसेंस निरस्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
मालूम हो कि सुनवारा से जबलपुर की ओर जा रही बस क्रमंाक एमपी 20 डी़.ए. 0210 के गंगई मोड के पास पलट गई थी जिसमें सवार 47 मजदूर घायल हो गए। इस घटना की जांच पड़ताल में पुलिस को ड्रायवर की लापरवाही सामने आई। बस में सवार यात्रियों ने भी अपने बयान में कहा था कि चालक तेजी गति से बस चला रहा था और क्षमता से अधिक यात्री में सवार थे।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा तत्काल बस का परमिट एवं फिटनेस निरस्त तथा चालक का लाइसेंस निलंबित कराए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर आरटीओ जबलपुर संतोष पाल को भेजा गया। भेजे गए प्रतिवेदन पर आरटीओ जबलपुर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बस का परमिट एवं फिटनेस निरस्त करते हुए चालक घनश्याम यादव निवासी ग्राम दलसा पिपरिया थाना चरगवां का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।