
जबलपुर,यशभारत। छतरपुर में पति द्वारा लगाया हुआ 7 बच्चों की मां का घर छोड़कर प्रेमी के साथ भागने का आरोप निराधार साबित हो रहा है।
शुक्रवार 4 फरवरी को SDM कार्यालय पहुंची महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बेवजह बदनाम कर दिया। जिसके चलते अब वह अपने पति की थाने में शिकायत करेगी।
महिला का कहना है कि वह पिछले 12 सालों से मायके नहीं गई थी। हाल ही में उसके बड़े दादा की मौत हुई थी। इसलिए उनकी तेरहवीं के लिए वह अपने भाई के साथ पति और बच्चों को बताकर मायके गई थी। इस दौरान पति और बच्चों से उसकी बात होती रहती थी। बावजूद इसके पति ने थाने में उसकी झूठी रिपोर्ट कर उसे बेवजह बदनाम कर दिया।
पूरे मामले में महिला के बयानों के बाद पुलिस ने भी एक प्रेस नोट जारी कर इस घटना का खंडन करते हुए इसे असत्य और निराधार बताया है।







