घमापुर में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो आरोपी धराए : शहर से बाहर भागने की फिराक में थे, 7 दिन से दे रहे थे चकमा

https://youtu.be/ni_DM6Y8B1whttps://youtu.be/ni_DM6Y8B1w
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत गोपाल होटल में एक युवक के ऊपर ताबड़तोड़ पिस्टल से फायरिंग कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया, जो सात दिन से पुलिस को चकमा दे रहे थे और शहर से बाहर भागने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल होटल के पास करीत सात दिन पहले किशोर उर्फ जानू चांदवानी से रंजिशन गालीगलौच कर दो आरोपियों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। घटना में पुलिस ने 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।
सिद्ध कुंंड में पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुल्लू उर्फ रोहित रजक और विशाल उर्फ प्रिंस चौहान सिद्ध कुंड में शहर से बाहर भागने की योजना बना रहे है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्रकांत झा सहित एसआई योगेन्द्र सहित पूरे स्टॉफ का योगदान रहा।