MP की गजब पुलिसः सड़क पर पैदल जा रहे शख्स का काटा चालान
पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत क्षेत्र में पैदल चल रहे युवक पर हेलमेट न लगाने को लेकर 300 रुपए का चालान काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आवेदक की शिकायत के बाद SDOP को मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया का कहना है कि आवेदक की शिकायत झूठी है।
क्या है मामला
एक युवक सुशील कुमार शुक्ला के द्वारा एसपी कार्यालय में एसपी को एक लिखित शिकायती आवेदन सौंप कर शिकायत की थी कि वह विगत 4 जनवरी को अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज की तरफ जा रहा था। तभी वापस आते समय पीछे की तरफ से पुलिस की गाड़ी ने उसे रोक लिया और चार-पांच पुलिसकर्मी उसे जबरन गाड़ी में बैठकर अजयगढ़ थाना ले आए। जहां काफी देर तक उसे बैठाए रहे और उसके साथ अभद्रता की। जब उसने कहा कि उसे अपनी बेटी के जन्मदिन का केक कटवाने जाना है। तो पुलिस द्वारा टारगेट पूरा करने के चक्कर में एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर युवक का हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपए का चालान काट दिया। वहीं शिकायत के बाद उक्त मामले ने तूल पकड़ लिया और मीडिया की सुर्खियों में बन गया। जिसके बाद मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदोरिया को सौंप गई।