घमापुर पुलिस ने बम कांड के 9 शातिर आरोपियों को दबोचा : मारपीट और तोड़फोड़ कर क्षेत्र में मचा रहे थे आतंक

जबलपुर यश भारत | थाना घमापुर अंतर्गत शीतला माई में सूअर बार बम व डंडों से हमला कर आतंक मचाने वाले 9 शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है|
जानकारी अनुसार आभा पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी बेस्ट टायपिंग के सामने शीतलामाई के पास थाना घमापुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि वह खेती किसानी करती है उसका भाई आशीष पटैल भी उसके साथ खेती किसानी करता है। उसके घर पर दो तीन महीने पहले बाबिल कुचबंधिया ने बम चलाये थे जिस बात पर से कुचबंधिया समाज के कुछ लोग हम लोगो से बुराई रखते है एंव हम लोगो को राजीनामा करने को दवाब डालते है 19 अप्रैल 22 को देर रात वह खाना खाकर अपने घर के पास टहल रही थी पवन कुचबंधिया, संदीप भैंसवार, तुषार कुचबंधिया एवं अन्य उसकेे घर के पास आये और पवन कुचबंधिया, संदीप भैंसवार और तुषार उसकेे भाई आशीष, पटेल का नाम लेकर गाली गलौज करने लगे और वही पास में पड़े पत्थर उठाकर फेंककर मारने लगे जो उसके पैर में आकर लगे जिससे पैर में चोट आ गयी। सभी ने पत्थर मारकर उसके घर के पास रखी उसके दोस्त रितेश की रिट्ज कार क्रमांक एमपी 20 सीई 8413 में तोडफोड किये जिससे कार का शीशा टूटफूट गये साथ ही उसके घर के शीशे में भी नुकसान हुआ है तभी संदीप भैसवार ने अपनी जेब से सुअरमार बम निकालकर उसके घर के सामने फेंका और तीनो उसे जान से मारने की धमकी दी कि अगर रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं झगडे में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस को पवन कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला ने बताया था कि वह मजदूरी करता है जब वह अपने मोहल्ले के सुमित कुचबंधिया के साथ काम से मोटर सायकल से घमापुर चौक तरफ जा रहा था तभी देर रात आभा पटेल के घर के सामने गुढी महाराज और आशीष पटेल ने हमारी गाड़ी के सामने आकर रास्ता रोक लिया और शराब के लिए ₹1000 की डिमांड करने लगे और नहीं देने पर मारपीट करने की धमकी देने लगे तभी गुढी महाराज और आशीष पटेल जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गालीगलौज करने लगे उसने गाली देने से मना किया तो दोनो उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे तभी आशीष पटेल अपने घर से डंडा निकालकर लाया और गुढी महाराज ने उसे पकड़ लिया आशीष पटेल ने डंडे से हमला कर सिर पर में चोट पहुंचा दी तभी मेरे मोहल्ले के संदीप कुचबंधिया, अमित कुचबंधिया और अन्य लोग आये जो बीच बचाव कराने लगे तभी आशीष पटेल और गुढी महाराज ने मिल कर संदीप एवं अमित को भी डंडे तथा हाथ घूसों से मारपीट की पुलिस ने शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में टीम गठित कर लगायी गयी।
फुटेज मैं मिले आरोपी
सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियेां को चिन्हित करते हुये सरगर्मी से तलाश कर 9 आरोपी पवन कुचबंधिया, तुषार कुचबंधिया,, शुभम कुचबंधिया,, संदीप कुचबंधिया, शेरू उर्फ रूपेश कुचबंधिया, सुमित कुचबंधिया, एवं दूसरे पक्ष के आशीष पटेल, , अभिषेक दुबे उर्फ गुडी महाराज, अन्नू उर्फ अजीत उरेहा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।