जबलपुरमध्य प्रदेश
गौर में वृद्ध ने नीम के पेड़ से लगाई फांसी : रिश्तेदारी में आया था जमतरा
क्षेत्र में सनसनी

जबलपुर, यशभारत। गौर चौकी के जमतरा रेलवे लाइन के पास एक अधेड़ ने पेड़ में फंदा बनाकर, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वृद्ध मझगवां थाना क्षेत्र का निवासी है और यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था, जो मानसिक रुप से दिव्यांग बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महानीम के वृक्ष से एक वृद्ध के फांसी लगाने की सूचना पर मौके पर टीम पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वृद्ध ग्राम सिंगली का रहने वाला है और यहां बसंत पटैल के घर रिश्तेदारी में आया था। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि वृद्ध मानसिक रुप से दिव्यांग था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।