गोरखपुर में 5 साल की मासूम का अपहरण : 5 का सिक्का लेकर गई थी दुकान, फिर नहीं लौटी घर
पुलिस ने मामला दर्ज कर, सरगर्मी से बच्ची की तलाश में जुटी

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के इंद्रानगर से पांच का सिक्का लेकर घर से गई एक बच्ची फिर घर नहीं लौटी। बच्ची की बहन ने बताया कि वह दुकान से टॉफी खरीदने के लिए गई थी। शाम को जब माँ घर आई तो बच्ची को घर में नहीं पाया तो उसने आसपास के घरों में जाकर पूछताछ की। परिजनों को फोन लगाया। लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला। जिसके बाद माँ ने थकहार कर गोरखपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, बच्ची की तलाश शुरु कर दी है।
गोरखपुर थाना प्रभारी अर्चना नागर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को शीला प्रजापति निवासी इंद्रानगर ने शिकायत दी कि उसकी पांच साल की बच्ची घर से दुकान गई थी और वहीं से गायब हो गयी।
बहला-फुसलाकर ले गया कोई
पुलिस को पीडि़ता माँ ने बताया कि उसकी बच्ची घर में खेल रही थी और उसके हाथ में पांच का सिक्का था। इस दौरान वह घर से बाहर काम पर गई हुई थी। लौटकर आई तो बच्ची की बहन ने बताया कि वह दुकान कहकर गई है, लेकिन वापस नहीं आई। जब आसपास देखा तो बच्ची नहीं मिली। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रात से ही जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है।