जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में 3 बदमाशों ने युवक को दबोचकर डंडों से की मारपीट : लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा पीडि़त

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत पटैल मोहल्ला में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने युवक को बीच रास्ते रोककर, पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर जब युवक ने विरोध किया तो तीनों ने डंडों से मारपीट कर युवक का सिर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राज कुशवाहा पिता रामचंद्र कुछवाहा 19 वर्ष, जोगी नगर का निवासी है और देर रात पटैल मोहल्ला से जा रहा था, तभी रास्ते में समीर रजक, उमेश चक्रवर्ती और कृष्णा मिले और पुरानी बात पर गालीगलौच करने लगेे, उसने विरोध किया तो जान से खत्म कर देने की धमकी देते हुए डंडों से ताबड़तोड़ वार कर, बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।






