जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में सिलेंडर से लोडिड ट्रक ने कार को मारी टक्कर : तोड़ दिया गेट, बाल-बाल बची महिला

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्तेश्वर रोड में देर रात भारत पेट्रोलियम गैस से लोडिड एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान कार का गेट टूट गया। गनीमत यह रही कि कार चालक महिला बाल-बाल बच गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रश्मि मेहरोत्रा 37 वर्ष निवासी सैनिक सोसायटी ने बताया कि वह कार से गुप्तेश्वर रोड से घर आ रही थी, तभी भारत पेट्रोलियम के ट्रक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस आरेापी को तलाश करने में जुटी है।