गोरखपुर में तीन युवकों ने घेरकर घोंप दिया चाकू : पुरानी रंजिश का बदला लेने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के कैलाश पुरी इलाके में दरमियानी रात तीन युवकों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने एक युवक पर चाकूओं से दनादन वार कर लहूलुहान कर दिया। घटना के दौरान मची चीख पुकार सुन जब मोहल्ले वाले दौड़े, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसी हालत में पीडि़त युवक थाने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि अजय मिश्रा पिता राजेश मिश्रा निवासी कैलाशपुरी ने शिकायत दी कि दरमियानी रात जब वह घर में था उसी दौरान उसके भाई विजय मिश्रा ने तीन युवक कबीर यादव, साहिल यादव व करम बेन गाली गलौच कर रहे थे।
जान से कर दूंगा खत्म…
अजय ने बताया कि जब तक वह अपने भाई से कुछ पूछ पाते पाते उसके पहले ही तीनों ने चाकू से पेट में वार कर जख्मी कर दिया। उसने शोर मचाया तो तीनों जान से माराने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि तीनों से पुरानी रंजिश है, जिसका बदला लेने के लिए ही आरोपी उसके भाई को जान से मारने आए थे। पुलिस अब सरगर्मी से आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।