गैस टैंकर ने युवक को कुचला, मौत: जबलपुर से लौट रहा था घर, पीछे से टैंकर ने मारी टक्कर
जबलपुर,यशभारत। भेड़ाघाट में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से जबलपुर से घर लौट रहा था तभी पीछे से आ रहे गैस टेंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक एक किलोमीटर तक घिसटता चल गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक के परिजनों को सूचना देते हुए मेडिकल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किशरौल भेड़ाघाट निवासी रोहित ठाकुर शुक्रवार की देररात अपनी बाइक से घर लौट रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार से भाग रहे गैस टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के हाथों से बाइक अनियंत्रितत हो गई और वह कई लुढकनी खाते हुए सड़क किनारे बेहोश हो गया। घटना में युवक को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट थी। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, आज सुबह युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जानकारी लगते ही मेडिकल पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मार्ग को जांच में लिया और टैंकर सहित चालक को गिरफ्तार किया।