गहरी नींद में सो गए पहरेदार : सड़क पर बैठे मवेशी हादसों को दे रहे निमंत्रण
सिवनी यश भारत | जिला मुख्यालय में इन दिनों आवारा मवेशियों के सड़क पर बैठने से लोग परेशान हैं। और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है। शहर में बेसहार सांड़ के हमले के कारण तीन लोगों की जान जा चुकी है। वहीं वर्तमान में भी शहर की सड़कों, चौक-चौराहों पर सांड के अलावा बड़ी संख्या में मवेशियों के झुंड देखे जा रहे हैं। इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि जाम लगने और हादसे होने की संभावना भी बन रही है।
जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान:-
नगरपालिका की हाका गैंग और सीएमओ का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। नगरपालिका की उदासीनता के कारण शहर के लोगों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सक्रीय नजर नही आ रहा हाका गैंग:-
सड़कों पर डेरा जमाए बैठे मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए कांजी हाउस इन दिनों खाली हैं। जबकि ज्यादातर सड़कों, चौक-चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है। कहने के लिए नगरीय प्रशासन सड़क पर भटकतेे मवेशियों को पकड़ने हाका गैंग बनाकर कार्रवाई करता है, लेकिन लंबे अर्से से कार्रवाई नहीं हुई है। पशु पालक भी बेखौफ होकर अपने मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ रहे हैं।
पशुपालक बरत रहे लापरवाही:-
शहर में 40 से अधिक पशुपालक हैं, लेकिन इनमें कुछ ही पालक ऐसे हैं, जिनके पास बड़ी संख्या में मवेशी है। ये पशुपालक ही मवेशियों को सड़क पर बेसहारा छोड़ देते है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि परिषद किसी तरह से कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि शहर की जनता के लिए यह मवेशी परेशानी का सबब बन रहे हैं। शहर के आवारा मवेशियों को पकड़कर बरघाट रोड के कांजी हाउस में रखा जाता है, लेकिन कांजी हाउस में लंबे अर्से से ताले डले हुए हैं।
हर सड़क पर देखे जा रहे मवेशी:-
नगर में कोई ऐसी सड़क बाकी नहीं जहां आवारा मवेशी झुंड बनाकर बैठे नजर ना आते हों। कई बार तो इन मवेशियों के कारण यातायात बाधित हो जाता है। नगर के शुक्रवारी चौक, बुधवारी बाजार, मिशन स्कूल रोड, कचहरी चौक, छिंदवाड़ा रोड व कटंगी रोड समेत अन्य सड़कों पर मवेशियों झुंड नजर आते हैं। बावजूद इसके नपा का ध्यान नहीं जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार मवेशियों को लेकर नगर पालिका में शिकायत भी दर्ज कराई है।
रात्रि में हो सकते हैं बड़े हादसे:-
नगर में लोग मवेशियों को पालते हैं लेकिन इनसे दूध आदि का लाभ लेने के बाद इन्हें दिनभर आवारा छोड़ देते हैं। यही मवेशी दिन भर यहां वहां खड़े नजर आते हैं, तो कहीं किसी के भी दरवाजे के सामने पहुंच जाते हैं। कई बार तो इन मवेशियों की वजह से लोग घायल भी हो चुके हैं। रात के समय मवेशियों के बीच रोड में बैठने पर हादसों की आशंका और भी बढ़ जाती है।
पूर्व में कई बार छुटपुट घटनाएं हुई हैं। जिससे बाइक सवार इन मवेशियों पर बाइक चढ़ा बैठते हैं। वर्तमान में छिंदवाड़ा चौक से शनि मंदिर तक बीच सड़क पर बड़ी संख्या में मवेशी झुंड बनाकर बैठ रहे हैं। नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर.के. कुर्वेती का कहना है की यह सही है कि शहर की सड़कों पर मवेशी झुंड बनाकर बैठ रहे हैं।रात के समय इन मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस पहुंचाने के निर्देश हाका गैंग को दिए गए हैं।