जयपुर में एक लड़की के प्यार में पड़े दो आशिक आपस में भिड़ गए। पिछले 4 सालों से दोनों युवकों से उसका अफेयर चल रहा था। गर्लफ्रेंड के दूसरे के साथ होने का पता चला तो दोनों आशिक आमने-सामने हो गए। दोनों ‘वह मेरी है-वह मेरी है’ कहकर झगड़ने लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंची एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाई। लड़की को बुलाने पर थाने तो आई, लेकिन कुछ देर बाद ही भाग गए। दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
SHO हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में पवन और बस्ती राम निवासी जगतपुरा को गिरफ्तार किया गया। दोनों लड़के कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है।