कटनीमध्य प्रदेश

गणेश चौक पर भीड़ ने तोड़े रिकार्ड, आज भी उमड़ेगा जनसैलाब, कल अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर होगी गणपति बप्पा की विदाई

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। गणेश चौक पर विराजे भगवान विघ्नविनाशक की पंच प्रतिमाओं के दर्शनार्थ उमड़े जनसैलाब ने पुराने रिकार्ड तोड दिए। शाम से देर रात तक गणेश चौक जाने वाले हर रास्ते पर ठसाठस भीड़ थी। लोग धक्के खाते हुए स्थापना स्थल तक पहुंच पा रहे थे। गणेशोत्सव पर यह इलाका हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहता है, लेकिन इस वर्ष यहां लगे मेले ने जैसे भीड़ की इंतहा कर दी। कल रविवार था और बारिश भी रुकी थी, लिहाजा लोगों ने सपरिवार कटनी के गणेशोत्सव में शामिल होकर दर्शनों का पुण्यलाभ अर्जित किया। देर रात पर गणेश चौक पर भीड़ इतनी थी कि समिति के वालेंटियर्स और पुलिस कर्मी व्यवथा संभालते संभालते हलाकान हो गए। आज आखिरी दिन भी स्थापना स्थलों पर भीड़ रहने की संभावना के मद्देनजर समिति ने खास प्रबंध कर लिए हैं। कल सभी पूजा पाठ के साथ भगवान गणपति को एक वर्ष के लिए विदाई दी जाएगी।

कटनी का गणेशोत्सव अपनी विविध सांस्कृतिक पहचान के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थापित होने वाली प्रतिमाएं अपने भव्य और दिव्य स्वरूप से लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींचती हैं। दशकों से सिविल लाइन स्थित गणेश चौक ही आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनता आया है। इस बार भी त्रिलोकी अग्रवाल के परिजन स्थापना के पुण्य कार्य में आगे आकर सारी व्यवस्थाएं संभालते हैं। समिति के पदाधिकारी हर बरस कुछ नया देने की कोशिश करते हैं। इस बार पंच प्रतिमाओं की स्थापना में भगवान गणपति के पांच स्वरूपों के दर्शन हुए। कल रविवार को शाम से ही भीड़ उमड़ने लगी। रात 9 बजते बजते भारी जनसमूह यहां एकत्रित हो गया। शहर के साथ उपनगरीय क्षेत्रों के लोग भी सपरिवार दर्शन करने और मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। रात 8 से लेकर 10 बजे के बीच गणेश चौक जाने वाले सभी रास्ते जाम थे। सिविल लाइन सेंटपाल स्कूल के पास चार पहिया वाहनों को बेरीकेट्स लगाकर रोका जा रहा था, इसी तरह दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने वाली रोड था जयदयाल मार्ग पर भी अल्फर्टगंज चौराहे पर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। स्टेशन की ओर से आने वाली वीआईपी रोड पर भी बैरिकेट्स लगाकर वाहन रोक दिए गए थे। लोगों ने गणपति के दर्शन के साथ मेले में व्यंजनों, चाट और झूलों का आनंद लिया।

आजाद चौक से झंडाबाजार मार्ग भी जागा देर रात तक

गणेशोत्सव का अलौकिक नजारा आजाद चौक से झंडाबाजार जाने वाले मार्ग पर भी मौजूद था। यहां आजाद चौक, सम्राट गली के सामने पुरानी बस्ती, मनीष मेडिकल के सामने शेर चौक, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास, सुक्खन चौक पर विराजी भगवान के मनोहारी स्वरूप की प्रतिमाओं के दर्शनार्थ भी लोग देर रात तक पहुंचते रहे। इस मार्ग पर लगने वाली चाट, चाइनीज फूड और फुल्की आदि की दुकानों पर भीड़ रही।

कल होगा विसर्जन

कल अनंत चतुर्दशी को भगवान गणपति अपने धाम को प्रस्थान करेंगे। घर घर पूजन हवन के साथ गणपति बप्पा को एक बरस के लिए विदाई दी जाएगी। विसर्जन घाटों पर नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस बार कटाएघाट, मसुरहा घाट और अमीरगंज तलाब में विसर्जन पर पाबंदी है। अन्य स्थलों पर कुंड बनाए गए हैं। सारा दिन लोग यहां पहुंचकर प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। गणेश चौक से गणेश विसर्जन जुलूस शाम 5 बजे शुरू होगा। विसर्जन जुलूस को देखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

Screenshot 20240916 134100 Photos2 Screenshot 20240916 134045 Photos2 Screenshot 20240916 134111 Photos2 Screenshot 20240916 134140 Photos2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button