गढ़ा में साफ्टवेयर इंजीनियर के सूने मकान के टूटे ताले : कीमती गहने सहित नगदी ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के एसबीआई कॉलोनी में दरमियानी रात करीब तीन बजे एक सने मकान में धाबा बोलकर चोरों ने हजारों के कीमती जेवरात और नगद 6 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। अलसुबह पीडि़त ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
गढ़ा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य कुमार तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी एसबीआई कॉलोनी के पीछे गढ़ा ने बताया कि वह बैंगलोर में ई.एक्स.एक्स.ओ.एल. मोबाइल कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है । दरमियानी रात घूमने के लिए सपरिवार गए थे। इस दौरान घर सूना था।
लॉकर तोड़कर पार कर दिए गहने
पुलिस ने बताया कि सूने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने लॉकर क्रेक कर, एक तोला का मंगलसूत्र, हार सहित पैरों की बिछियां आदि गहने पार कर दिए और नगदी लेकर उड़ गए। पुलिस अब सीसीटीव्ही खंगाल रही है।