जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में एसबीआई कर्मी का छिना बैग : ऑफिस से आते समय बाइक सवार आरोपी ने किया पीछे से हमला, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शक्तिनगर में एसबीआई में पदस्थ एक कर्मचारी पर पीछे से हमला कर, बाइकर्स बैग छीनकर रफूचक्कर हो गया। बैग में नगदी और दस्तावेज थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार श्रीमती देवेश्वरी मोदी उम्र 58 वर्ष निवासी शक्तिनगर गढा ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा नयागांव में पदस्थ है। जब वह अपने आफि स से डियूटी के बाद घर जा रही थी तभी पीछे से एक युवक बाईक में सवार होकर आया और उसके हाथ पर हमला करते हुये आफि स बैग को छुड़ाकर सैनिक सोसायटी की तरफ भाग गया । उसके बैग में आफि स के लॉकर की चाबी एवं अन्य चाबियां, बैंक दस्तावेज, आधारकार्ड , पेनकार्ड एव नगदी 300 रूपये रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।