देश
खेत में तकवारी कर रही महिला की निर्मम हत्या, स्लीमनाबाद में हत्या से सनसनी

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लिंगरी में खेत की तकवारी कर रही महिला की निर्मम हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम डुंगरिया निवासी कोमल कोल अपनी पत्नी शिवकुमारी कोल के साथ ग्राम लिंगरी में बलवीर सिंह के खेत में तकवारी करने का काम करते हैं। कल शुकवार की शाम पति कोमल कोल अपने घर डुंगरिया गया हुआ था और रात ज्यादा होने के बाद वहीं पर रुक गया था। यहां लिंगरी में उनकी पत्नी अकेली थी। आज दोपहर जब वह वापस लौटा तो उनकी पत्नी की रक्तरंजित लाश मिली। उसने तत्काल खेत मालिक को सूचना दी। खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई ओर जांच शुरू कर दी है।