जबलपुरमध्य प्रदेश
खेत में घुसने से मना करने पर किसान पर लाठियों से हमला : दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। कटंगी में खेत में घुसने से मना करने पर आरोपियों ने कोहराम मचाते हुए वृद्ध को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गुलाब चंद 28 वर्ष निवासी कैमोरी ने बताया कि अपने पिता मूलचंद के साथ खेत में काम कर रहा था तभी गांव के रहने वाले कुंदन बर्मन, उत्तम बर्मन खेत में घुस रहे थे। जिन्हें पिता मूलचंद ने दोनों को फ सल में जाने से मना किया। इसी बात पर दोनों गाली गलौज लगे उसने गालियां देने से मना किया तो लाठियों से हमलाकर पिता को बुरी तरह घायल कर दिया।