
जबलपुर, यशभारत। खरगौन पुलिस ने एक शातिर चेन स्नेचर को दबोचकर उसके पास से लूटी गईं 1 लाख 30 हजार की 2 सोने की चैन बरामद की है। इसके साथ ही आरोपी की 50 हजार कीमती बाइक भी जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सम्पत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निदेर्शों के पालन में अति पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना कोतवाली खरगोन की चेन स्नेचरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।
जानकारी अनुसार 6 मार्च 2022 को शास्त्री नगर खरगोन में रिपोर्ट दर्ज की गई कि डायवर्सन रोड माली बिल्डिंग मरटेरियल दुकान के पास खरगोन पर अज्ञात दो व्यक्ति बाइक सवारों ने गले में पहनी सोने की चैन झपटा मारकर छीनकर ले गये । रिपोर्ट मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया एवं अनुविभगीय अधिकारी पुलिस ्ररोहित अलावा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी.एल. मण्डलोई द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा विडीयों फु टेज के आधार पर घटना में उपयोग की गई मोटर सायकिल क्रमांक एमपी-09-एनसी 8545 की जानकारी ली गई।
पड़ताल में बाइक सवारों का हुआ खुलासा
पड़ताल के दौरान आरटीओ इन्दौर से जानकारी प्राप्त करते उक्त नम्बर की मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस मोहन लाल निवासी सावेर के नाम पर दर्ज होना पाया गया। गठित टीम ने सावेर पहचकर तस्दीक करते फु टेज मे दिख रहे व्यक्ति को मोहनलाल को दिखाई गई तो उसके द्वारा बताया गया की फु टेज मे दिख रहे जितेद्ध उर्फ जितु उर्फ भीमा बलाई है, जो की नई आबादी सावेर निवासी है। जिसका मेरे बेटे राजेश चौधरी से पूर्व का विवाद भी है और यह मेरे बेटे से रंजिश भी रखते है। इसीलिए शायद इन्होंने हमारी मोटर साइकल के नबर प्लेट का नंबर अपनी मोटर साइकल पर फ र्जी तरीके से लगा कर घटना की है। पहले भी चैन लुटने की घटना में इन्दौर,उज्जैन में बंद होना बताया गया।
आरोप को दबोचा
उक्त जानकारी के आधार पर सदेही जितेन्द्र पिता मोतीलाल को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल उसके स्वयं की मोटर सायकिल होण्डा सीबी साईन एमपी -09-एक्सएफ -8732 से उसके साथी जगीरा उर्फ साकीर निवासी नई आबादी सावेर के साथ राजेश चौधरी कि मोटर सायकिल की नम्बर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया तथा लुटी गई चैन बैचने के लिये घर पर रखना बताया। आरोपी जितन्द्र पिता मोतीलाल जाति बलाई निवासी नई आबादी चंद्रभागा सावेर रोड इंदौर को गिरफ्तार कर लुटी गई चैन व घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य अपराधों के संबध में पुछताछ की गई।
एक आरोपी फरार
जो आरोपी व उसके साथी जगीरा द्वारा लगभग एक वर्ष पहले गायत्री मंदिर के पास डायवर्सन रोड खरगोन से स्कुटी सवार महिला के गले से चैन लुटना बताया जो उक्त चैन आरोपी के घर से बरामद की गई। आरोपी का साथी जगीरा फ रार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी द्वारा किसी अन्य के नाम दर्ज नम्बर प्लेट लगाकर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 420 भादवि का इजाफ ा किया गया । आरोपी को न्यायालय पेश कर अन्य घटनाओं के बारे में पुछताछ की जा रही है। आरोपी जितेन्द्र का खरगोन में ससुराल होने सें उसे खरगोन की स्थिती की भलि-भाँति जानकारी होने से खरगोन में उसके द्वारा किसी प्रकार की अन्य घटना करने की सम्भावना होने से न्यायालय से पी.आर प्राप्त कर पुछताछ की जावेगी।
कार्यावाही में एस.डी.ओ.पी. रोहित अलावा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बी.एल.मण्डलोई के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जैतापुर उनि.प्रवीण आर्य, उनि. राजेन्द्र सिस्साठ, उनि आत्माराम असवारे आदि का विशेष योगदान रहा।