खन्ना बिल्डर्स पर रेरा की कार्रवाई: 4 आवेदकों को लौटाने होंगे 60 लाख ₹27 हजार

बिल्डर्स द्वारा शर्तों के उल्लंघन पर रेरा ने की कार्यवाही,
60.27 लाख रुपये से अधिक की वसूली के पारित किये आदेश
जबलपुर, यश भारत।
लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को किरणवाला खरे ने खन्ना बिल्डर्स द्वारा शर्तों के उल्लंघन के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने गोरखपुर एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही आवेदक ने रेरा को भी इस संबंध में जानकारी दी। रेरा ने खन्ना बिल्डर्स के विरूद्ध 4 व्यक्तियों के पक्ष में 60 लाख 27 हजार 808 सौ रुपये का आदेश पारित कर आवेदकों को राशि देने का निर्णय लिया। तहसीलदार गोरखपुर के अनुसार खन्ना बिल्डर्स ने अपील भी की किन्तु उनकी अपील रेरा द्वारा निरस्त कर दी गई। रियल एस्टेट रेगुलटरी अथॉरिटी ने तहसीलदार गोरखपुर को निर्देशित किया कि चार आवेदक जिसमें किरणवाला खरे के 8 लाख 20 हजार, कल्पना द्विवेदी के 16 लाख 80 हजार 921 रुपये, श्रृद्धा अग्रवाल के 16 लाख 57 हजार 387 रुपये और कमल सतनामी के 18 लाख 69 हजार 500 रुपये खन्ना बिल्डर्स से आरआरसी करें। तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ उक्त राशि की आरआरसी कर ली है अब रेरा द्वारा आवेदकों के खाते में उल्लेखित राशि पहुंचाना सुनिश्चित की जायेगी। खन्ना बिल्डर्स से आरआरसी के इस कार्य में एसडीएम गोरखपुर श्रीमती दिव्या अवस्थी, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेश शुक्ला व आरआई शैलेष श्रीवास्तव का विशेष योगदान है।







