इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

क्लीनर से संबंध बनाना चाहता था ड्राइवर:बचाव में चाकू मारा, फिर क्लीनर ट्रक लेकर भागा, पुलिस को सामने से आता देख खड़ा कर भाग गया

MRF के 90 लाख के टायर से भरे कंटेनर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने ड्राइवर को चाकू मारने वाले क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। क्लीनर ने बताया कि ड्राइवर मुझसे संबंध बनाना चाहता था, इसलिए बचाव में मैंने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

इंदौर में सोमवार देर रात गांधीनगर और एरोड्रम थानों के बीच सनसनीखेज वारदात हुई थी। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने क्लीनर सूरज नेपाली को पकड़ा लिया। क्लीनर ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर चालक शिवशंकर उसके साथ गलत काम करने के लिये दबाव बना रहा था। इसलिये बचाव में उसने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने लूट की ने पूरी कहानी रची थी। पुलिस ने टायरों से भरा कंटेनर जब्त कर लिया है।

TI संजय शुक्ला के मुताबिक उत्तरप्रदेश में रहने वाला शिवशंकर पुत्र बलवीर सिंह राणा केरल से कंटेनर नंबर NL 01 Q 9327 लेकर चला था। जिसमें MRF कंपनी के टायर भरे हुए थे। उसके साथ क्लीनर सूरज नेपाली भी था। इस मामले में शिवशंकर ने पुलिस को बताया था कि पीथमपुर में क्लीनर उतर गया था। जिसके बाद ह्रिंकारगिरि के यहां पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर लूट की वारदात कर दी।

क्राइम ब्रांच ने क्लीनर को ढूंढा तो सामने आई असली कहानी
DCP निमिष अग्रवाल ने इस मामले में टीम लगाकर क्लीनर सूरज नेपाली को ढूंढ़ निकाला। क्राइम ब्रांच को क्लीनर ने बताया कि चालक शिवशंकर ने शनिवार रात फिर हरकत की। जिसके बाद क्लीनर ने शिवशंकर पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। उसके बाद शिवशंकर ने क्लीनर को फंसाने के लिये लूट की कहानी रच दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कंटेनर के चालक शिवसिंह और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। वही कंटेनर भी जब्त किया है।

हमला कर भगा ले गया था कंटेनर, पुलिस की जीप देखकर छोड़ गया
आरोपी सूरज ने बताया कि रात में जब उसने शिवशंकर पर हमला किया तो वह वह कंटेनर छोड़कर भाग गया। इसके बाद वह उसे कुछ समझ नहीं आया। उसने कंटेनर चलाना शुरू कर दिया। उसे गांधीनगर पुलिस की गाड़ी दिखी। जिसमें उसने गाड़ी नगीन नगर की ओर ले गया। वह चंदन नगर थाने के पास वह कंटेनर खड़ाकर फरार हो गया।

रास्ते से खरीदा था चाकू
सूरज नेपाली ने बताया कि रास्ते में उनकी गाड़ी को पीयूसी चेकिंग के लिये रोका था। इस दौरान दोनों चाय पीने लगे। यहां शिवशंकर के कंटेनर में बैठने के बाद उसने एक दुकान से चाकू खरीदकर अपने पास रख लिया। सूरज शिवशंकर की हत्या करना चाहता था। फिलहाल पुलिस दोनो आरोपियों से ओर पूछताछ कर रही है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button