कुख्यात बदमाश सावन-प्रीतम के अवैध आशियाने पर चला बुल्डोजरः 1 करोड़ 70 लाख के मकान पल भर में हो गए धराशाही
सरकारी जमीन पर मकान बनाकर देशी शराब दुकान को किराया में दिया
जबलपुर, यशभारत। कुख्यात बदमाश सीवन और प्रीतम के अवैध आशियानों पर सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा बुल्डोजर चला दिया गया। दोनों मकानों की कीमत 1 करोड़ 70 लाख बताई जा रही है। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात था।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओंध्चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सोमवार को कलेक्टर जबलपुर डाॅ. इलैयाराजा टी. के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश एवं कुख्यात फड़बाज सावन कंजड पिता नंदलाल कंजड उम्र 35 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग जिसके विरूद्ध संगठित जुआ एवं सट्टा खिलवाना, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, बलवा कर मारपीट, आदि के 22 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी पूर्व में की गयी है, के द्वारा थाना बेलबाग अंतर्गत बेलबाग टोरिया पर लगभग 2500 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये है, पर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रूपये की लागत से दो मंजिला मकान निर्मित कर किराये पर दिया गया था, को जमीदोंज किया गया। इसी प्रकार प्रीतम
सोनकर पिता स्व. रामलाल सोनकर उम्र 67 वर्ष निवासी घमापुर चैक खटीक मोहल्ला जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में व्यवधान, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 8 प्रकरण पंजीबद्ध हैं के द्वारा भानतलैया रोड किनारे स्थित लगभग 1200 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये है, 10 लाख रूपये की लागत से निमार्ण कर किराये पर देकर देशी शराब दुकान चलवा रहा था, को जमींदोज किया गया।
भारी पुलिस बल तैनात
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिणध्अपराध गोपाल खाण्डेल, एस.डी.एम. रांझी ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति, थाना प्रभारी बेलबाग एस.एल. वर्मा, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चंद्रवंशी, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, अपने- अपने थाने के बल के साथ एवं थाना हनुमानताल एवं थाना माढेाताल का बल तथा पुलिस लाईन से निरीक्षक श्री वेदराम हनोते, लोकमन अहिरवार एवं पुलिस लाईन का अतिरक्त का बल, तथा नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।